प्रधान नानीदेवी गोदारा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित

Pradhan nanidevi godara

स्थानीय पंचायत समिति परिसर में बुधवार को प्रधान नानीदेवी गोदारा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई । बैठक मे गत कार्यवाही पुष्टी की गई । बैठक में विघायक खेमाराम मेघवाल ,पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा विकास अधिकारी सी आर मीणा ,विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सीताराम मेघवाल ,जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे । बैठक में लोढसर सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल शर्मा ने शिक्षा का मामला उठाते हुए सदन को बताया की एकीकरण के तहत ग्राम भीवसर की स्कूल जो की ग्राम लोढसर के अधिनस्थ थी उसे ग्राम भीवसर के अधिनस्थ करने का विरोध करते हुए बताया कि जो ग्राम पंचायत लोढसर ने वर्षो पूर्व स्कूल का निर्माण करवाया गया उस स्कूल पर दुसरो का हक कैसे होसकता है ।

इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग का मामला उठाते हुए एक सदस्य ने बताया कि आगनबाडी कार्यकर्त्ता केन्द्र को समय पर नही खोलते है । विधायक खेमाराम मेघवाल ने स्कूलो में पोषहार समय नही मिलने की शिकायते मिल रही है ,जिसपर अतिरिक्त ब्लाक प्रा शिक्षा अधिकारी फुलचंउ बिजारिणया ने बताया कि तीन माह पहले यह शिकायत जरूर थी लेकिन वर्तमान समय पर स्कूलो में पोषहार सही समय उपलब्ध करवाया जारहा है । श्यामलाल झीझा ने कृषि विभाग के पर्यवेक्षक से पूछा की किसानो को बीज कब उपलब्ध होगे तब पर्यवेक्षक सुखवीर सिंह ने बताया कि बीज के चार हजार कटटे आए है जो निमयानुसार वितरित किये जाएगे ।

कातर छोटी के सरपंच प्रतिनिधि जैसाराम प्रजापत ने ग्राम में शिक्षक के पद रिक्त होने से बच्चो की पठाई पर विपरित असर पड रहा है रिक्त पदो पर शिक्षक लगाने की मांग की । गिरवसर के सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह ,श्यामलाल झीझा ,सहित अनेक सदस्यो ने शिक्षको के रिक्त पदो का मूददा उठाते शिध्र शिक्षक लगाने की मांग की । नोरंगसर के सरपंच हरिशचंद पारीक ने राशन कार्ड का मुददा सदन में रखा । बिजली पानी चिकित्सा व्यवस्था के मुददे भी छाये रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here