
ईदुल जुहा की नमाज नई ईदगाह मोहम्मदी मेगा हाईवे खानपुर रोड पर अदा की गई । मोहम्मदी मस्जिद के इमाम जनाब कमाल अहमद सिराजी ने नमाज अदा करवाई । ईदगाह में मोटर साईकिल ,कार ,बस के द्वारा ईदगाह पहुंचे । लगभग 4 हजार मर्द और औरते बड़े जोश के साथ ईदगाह पहुंचे । ईदगाह में औरतो के लिए परदे का माकूल इंतजाम था । इमाम साहब ने नमाज के बाद बीमारो, कर्जदारो, पीडितो के लिए दुआयें खैर की व् मुल्क में अमन चेन व् तरक्की के लिए सब ने मिलकर दुआएँ की और मोहब्बत से मिल जुल कर रहने का पैगाम दिया ।