ईदुल जुहा की नमाज नई ईदगाह मोहम्मदी मेगा हाईवे खानपुर रोड पर अदा की

New Idgah Mohammadi1

ईदुल जुहा की नमाज नई ईदगाह मोहम्मदी मेगा हाईवे खानपुर रोड पर अदा की गई । मोहम्मदी मस्जिद के इमाम जनाब कमाल अहमद सिराजी ने नमाज अदा करवाई । ईदगाह में मोटर साईकिल ,कार ,बस के द्वारा ईदगाह पहुंचे । लगभग 4 हजार मर्द और औरते बड़े जोश के साथ ईदगाह पहुंचे । ईदगाह में औरतो के लिए परदे का माकूल इंतजाम था । इमाम साहब ने नमाज के बाद बीमारो, कर्जदारो, पीडितो के लिए दुआयें खैर की व् मुल्क में अमन चेन व् तरक्की के लिए सब ने मिलकर दुआएँ की और मोहब्बत से मिल जुल कर रहने का पैगाम दिया ।

New Idgah Mohammadi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here