अव्वल आने वाले विद्यार्थियों का सम्मान

Respect of students

इन्दिरा बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर का समापन एवं स्वच्छता विषयक कार्यशाला आयोजित की गई। संस्था प्रधान आदूराम सैनी ने बताया कि समाजसेवी शंकरलाल सामरिया के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा साहित्यकार एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने की। मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद जाट और विशिष्ट अतिथि ओम तुनवाल, किशोर सैन, दाऊद अली काजी, लक्ष्मीनारायण रेवाड़ थे। संस्था संरक्षक सूर्यप्रकाश मावतवाल ने कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी दी।

इस अवसर पर विभिन्न खेल स्पद्र्धाओं एवं गतिविधियों में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत आदूराम सैनी, बाबूलाल सैनी, भगवतीप्रसाद तंवर, संजयकुमार, भगतराज, सैन, नारायणप्रसाद, रवि रांकावत, सोनम टाक, मोनिका रैगर, मोनू सैनी, नन्दलाल आदि ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में किसन सैनी, बलदेवराम, निर्मला प्रजापत, दूर्गा दैया ने किया। संचालन नोतनमल प्रजापत ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here