इंचियोन एशियाड स्वर्ण पदक विजेता मंजूबाला स्वामी का अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा मंगलवार को अपने राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने एथलीट मंजूबाला को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मंजूबाला ने कहा कि समाज व देश का मान-सम्मान बढ़ाने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगी।
मंजूबाला ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर देश में परम्परागत खेलों को बढ़ावा देने की मांग की। इस अवसर पर समाज के पूर्व मंत्री बालकवि बैरागी, सतीश वैष्णव, यूके स्वामी, भागीरथ वैष्णव, किशोरदास स्वामी सहित वैष्णव समाज के अनेक लोग उपस्थित थे। तत्पश्चात एथलीट मंजूबाला ने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष विजय कुमार पुजारी धर्मवीर पुजारी, मनोज पुजारी ने मंजूबाला का स्वागत किया।