नि:शुल्क शिविर में विकलांगों को मिली जीवन की नई सौगात

Free Camp

श्रीदेव सागर सिंघी जैन मंदिर ट्रस्ट एवं मानव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सिंघी मंदिर परिसर में आयोजित नि:शुल्क कैलिपर्स वितरण शिविर में सुजला क्षेत्र के दर्जनों विकलांग लोगों को कृत्रिम हाथ व पैर लगाए गए। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए महावीर सेवा सदन,कोलकाता के अध्यक्ष विजय सिंह चौरडिय़ा ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सर्वोच्च भक्ति है। मुख्य अतिथि सभापति डॉ. विजयराज शर्मा ने कहा कि विकलांगता का अभिशाप झैल रहे लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का यह कार्य निश्चित ही अनुकरणीय उदाहरण है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयराज सिंघी ने की जबकि बतौर विशिष्टि अतिथि विकास अधिकारी सीआर मीणा,कन्हैयालाल डूंगरवाल,माणक चंद सराफ व सुजला महाविद्यालय के प्राचार्य हीरालाल गोदारा थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ संपत देवी व कंवरी देवी चौरडिय़ा ने मंगल भावना गीत प्रस्तुत कर किया। समाजसेविका कमला सिंघी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान नृपत कुमार लोढ़ा, गिरधर शर्मा, महावीर मिरणका, मंगलाराम,मोहनलाल मेघवाल,जेके टाक,अरुणा कुंडलिया व मधुसूदन अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम नाथ ने किया।

नन्ही अक्षरा को मिला कृत्रिम पांव
रविवार को सिंघी जैन मंदिर परिसर में लगे नि:शुल्क कैलिपर्स शिविर में लाडनूं से आई जन्म से विकलांगता का दंश झैल रही करीब पांच वर्षीय अक्षरा को जब कृत्रिम पैर लगाकर चलाया गया तो पांडाल तालियों से गूंज उठा। परिजन भी भाव – विभोर हो उठे,उसके लिए तो मानो जीवन के मायने ही बदल गए। इसी प्रकार पवन कुमार,चूनाराम,पार्वती सहित कुल 90 लोगों को कृत्रिम हाथ व पांव लगाए गए। इस मौके पर महावीर सदन कोलकाता से आए कैलिपर्स एक्सपर्टस संजित सिगघर,देवाशीष मुगलू कोयरी,सपन भट्टाचार्य,शंकर मंडल व सुरेंद्र दास का सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here