दीपावली की रात लाडनूं रोड़ चूंगी नाके के पास एक दिन में आग लग जाने के कारण एक जना झूलस कर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाडनूं रोड़ चूंगी नाके के पास स्थित एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण एक जना झूलस कर घायल हो गया। जिसे कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से गम्भीरावस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया।