वृत क्षेत्र के साण्डवा थानान्र्तगत दो गांवों में एक महिला की कुण्ड में डूबने से तो दूसरी की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामूराम पुत्र घमण्डाराम जाट निवासी ईंयारा ने रिपोर्ट दी कि उसकी पोती मीरां उम्र 28 वर्ष, जिसकी 8 साल पहले नोलाराम जाट के साथ शादी की थी।
20-25 दिनों से अपने पीहर आई हुई थी, बुधवार सुबह खेत में बने कुण्ड में कूद गई। जिससे पानी में डूबने से मीरां की मृत्यु हो गई। इसी प्रकार मोहनसिंह पुत्र हनुमानसिंह राजपूत निवासी बम्बू ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी पत्नी उच्छव कंवर के साथ खेत जा रहा था। रास्तें में सामने से आ रहे टै्रक्टर के चालक सुल्तान पुत्र सूरजाराम ज्याणी निवासी बम्बू ने गफलत व लापरवाही से टै्रैक्टर चलाते हुए उसकी पत्नी के टक्कर मारी। जिससे उच्छव कंवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनो का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये तथा मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।