स्थानीय पुलिस ने 12 कार्टून अवैद्य देशी शराब बरामद की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल बलबीरसिंह ने दौराने गश्त माण्डेता श्मसान के पास रखी 12 कार्टून अवैद्य देशी शराब बरामद की है। कार्टूनो में कुल 576 पव्वे अवैद्य देशी शराब थी। मौके पर कोई नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।