12 कार्टून अवैद्य देशी शराब बरामद

Country liquor

स्थानीय पुलिस ने 12 कार्टून अवैद्य देशी शराब बरामद की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल बलबीरसिंह ने दौराने गश्त माण्डेता श्मसान के पास रखी 12 कार्टून अवैद्य देशी शराब बरामद की है। कार्टूनो में कुल 576 पव्वे अवैद्य देशी शराब थी। मौके पर कोई नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here