छात्राओं ने लिया प्रतियोगिताओं में भाग

Competitions (2)

राजकीय प्रतापमल बगडिय़ा पूर्व प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय आयोजित सम्भाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई। संस्था प्रधान पूनमचन्द सारस्वत ने बताया कि बालिकाओं की सम्भाग स्तरीय हिन्दी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा की वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

जिनमें हिन्दी में बिजरासर की टीम, अंग्रेजी में चिराना व संस्कृत में सुजानगढ़ की टीम विजयी रही। निर्णायक पूर्व प्राचार्य बाबूलाल सोनी, पूर्व कप्तान हनुमान चन्देलिया व अध्यापक सन्दीप मिश्रा थे। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ में उर्मिला व सुनीता, 200 मीटर में सुमन व आशी, 400 मीटर में पाना व प्रियंका जुनियर व सीनियर वर्ग में विजयी रही। ऊंची कूद में लिक्षमा व सुनीता तथा रिले दौड़ में सुनीता बेवड़ विजयी रही। कब्बडी में बिजरासर सरदारशहर व खो-खो में कुसुमदेसर बीकानेर विजयी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here