
राजकीय प्रतापमल बगडिय़ा पूर्व प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सम्भाग स्तरीय खेल स्पद्र्याओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। गुरूवार को संस्था प्रांगण में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कब्बडी एवम् खो-खो के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के खेल मुकाबले हुए। संस्था प्रधान पूनमचन्द सारस्वत ने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में सांत्यू (राजगढ़) विजेता और गठड़ा (हनुमानगढ़) उपविजेता रही।
वरिष्ठ वर्ग में बेवड़ (राजगढ़) विजेता एवं हांसियावास (राजगढ़) उपविजेता ही। इसी प्रकार बैडमिंटन में जूनियर वर्ग में सांत्यू विजेता एवम् बिलौचावाला (हनुमानगढ़) उपविजेता रही। इसी प्रतियोगिता में वरिष्ठ चिराना विजेता एवम् बिलींचावाला उपविजेता रही। कब्बडी कनिष्ठ वर्ग में सुजानगढ़ ने भींवसर को परास्त कर विजेता रही।