ठरड़ा रोड़ स्थित राजकीय प्रतापमल बगडिय़ा पूर्व प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में बीकानेर सम्भाग स्तरीय बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व जिला प्रमुख रामदेवसिंह ढ़ाका ने किया। संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि जूट बेलर्स एसोशियसन कोलकाता के अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांख्यिकी अधिकारी विद्याद्यर पारीक, युवा साहित्यकार एड. घनश्यामनाथ कच्छावा, मरूदेश संस्थान सचिव कमलनयन तोषनीवाल, विभागीय अधिकारी रूकमानन्द शर्मा, मुख्य निर्णायक श्योपालसिंह, सहायक निरीक्षक पवन सेवदा, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विमल तोषनीवाल थे।
सम्भागीय शिक्षा अधिकारी बलवन्तसिंह ने आयोजकीय पृष्ठभूमि की जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थितजनों एवं खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला प्रमुख रामदेवसिंह ढ़ाका ने कहा कि खेलों से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। समारोह अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा ने कहा कि आज के युग में महिलायें किसी से कम नहीं है। प्रधानाध्याक पूनमचन्द सारस्वत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सम्भाग की 22 टीमें भाग ले रही है। इससे पूर्र्व खेल ध्वज फहरा कर अतिथियों ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। फूलसिंह मीणा, जितेन्द्र शर्मा, रिछपाल बुनकर, रतनलाल जोशी, सोहनलाल सांसी, रामेश्वर खीचड़, बीरमाराम महिया ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन पूनमचन्द सारस्वत ने किया।