उपायुक्त प्रशासन वाणिज्य विभाग के आदेशानुसार रतनगढ़ व चूरू के एसीटीओ सुभाषचन्द्र भालोटिया के नेतृत्व में स्टेशन रोड़ स्थित परताराम बंशीलाल हार्डवेयर की दुकान पर सेल टैक्स का सर्वे किया गया। एसीटीओ भालोटिया ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार प्रतिष्ठान का स्टॉक का सर्वे किया जा रहा है। टीम में शिशुपाल भुरिया, जेसीटीओ पुखराज छींपा, चन्द्रशेखर शर्मा शामिल थे।