बसपा कार्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बसपा नेता सीताराम नायक ने आगामी नगरपरिषद व पंचायत चुनावों के लिए अभी से कमर कस कर तैयारी शुरू करने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता कांग्रेस व भाजपा दोनों से ऊब चूकी है। नायक ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, वहीं नगरपरिषद की उदासीनता के चलते पूरा शहर संड़ान्ध मार रहा है। कस्बे की हर गली और प्रत्येक मौहल्लें में कचरे के ढ़ेर लगे हैं तथा नालियां गंदगी से अटी पड़ी है।
जिनके कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्चछता अभियान को सुजानगढ़ नगरपरिषद मुंह चिढ़ा रही है। बसपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा करीब चार वर्ष पूर्व सफाईकर्मचारियों के 33 पदों की स्वीकृति जारी करने के बाद भी आज दिन तक नगरपरिषद द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई है। जबकि प्रदेश की अन्य नगरपालिकाओं एवं नगरपरिषदों में ये भर्तियां कभी की हो चूकी है। नायक ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस का जन हितेषी होना एक ढ़कोसला होने के सिवा कुछ नहीं हैं। इस अवसर पर भागीरथ प्रसाद नायक, भोमराज नायक, जितेन्द्र चोटिया, श्यामसुन्दर नायक, छगनलाल रैगर, बीरबलराम, दुलाराम,खींवाराम नायक, सुगनाराम नायक, पाबूराम नायक, शिवचरण नायक, हंसराज नायक, मनोज कुमार, संजयकुमार सहित अनेक बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।