श्रेष्ठ भारत स्वच्छ भारत का मिशन लेकर चलाए जारहे अभियान में सभी भारतीय जुड कर गांव गली मोहल्ल नगर को साफ सुथरा स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाए । यह उदगार सांसद राहुल कस्वा ने बुधवार पचायत समिति सभागार में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की तैयाकरयो को लेकर अरायोजित बैठक में प्रकट किये । उन्होन कहा कि श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए स्वच्छता की अति आश्वयक है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत को श्रेष्इ बनाने में सभी की भागीदारी सुश्रिचत हो ।
उन्हाने बताया कि महात्मा गांधी की जयन्ती पर इस सकल्प को पुरा करने के लिए मिशन की तहर सरकारी दफ्तरो एवं गलियो मोंहलो नगर में सफाई स्वच्छता अभियान चला कर इस पूनित कार्य को सफल बनाने में सहयोग करे । इसे पूर्व में क्षैत्रिय विघायक खेमाराम मेघवाल ने सभी ग्राम पंचायतो में जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अधिकारी कर्मचारी व जनता सामूहिक से अभियान में जुट कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
इस अवसर उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, तहसीलदार टीसी बसंल, विकास अधिकारी सी. आर. मीणा, बुद्धिप्रकाश सोनी, सुभाष ढाका, एडवोकेट मनोज ढाका, महेन्द्र डूकिया, जगदीश सेवदा, मदनसिंह, प्रगति प्रसार अधिकारी ताराचंद सारण, सरपंच प्रेमसिंह, ग्राम सेवक हंसराज मीणा, गणेश मण्डावरिया, कन्हैयालाल, भंवरलाल गिलाण, वैद्य भंवरलाल शर्मा, रामप्रताप बिडासरा, कुम्भाराम ढुकिया, ग्राम सेवक घनश्याम भाटी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में सांसद राहुल कस्वां, उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद, विकास अधिकारी सी. आर. मीणा ने महानरेगा कार्यालय के बाहर झाडू निकाल कर अभियान का आगाज किया।