स्थानीय स्टेशन रोड स्थित केयर राठी अस्पताल का उदघाटन संत मूलनाथ महाराज के सान्निध्य में शुक्रवार को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के मुख्य अतिथि में हुआ। केयर राठी हास्पिटल का उदघाटन समारोह में डॉ. अजय चौधरी ने डॉ.प्रकाश राठी को याद करते हुए उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब को गणेश मानकर सेवा करने के जज्बे के साथ आम जन में विश्वास कायम करते हुए चिकित्सा सेवायें देकर रोगियों को राहत पहुंचाये।
उन्होने कहा की राठी हॉस्पिटल को विस्तारित करने के बाद चिकित्सा टीम लोगों को अपनी सेवाये देकर पहचान बनायेंगे। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सी.आर. सेठिया ने इस अस्पताल से अपना पुराना लगाव बताते हुए बेहतर चिकित्सा सेवा देने का विश्वास दिलाया। डॉ. सन्तोष पारीक ने बताया कि वह महिला सम्बन्धित रोगो के लिए अपनी 24 घण्टे सेवायें देगें। इस मौके पर एड. सविता राठी ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ.मनीष शर्मा, भवंरलाल बागडा, राजेन्द्र सुन्दरिया, दिनेश पीपलवा ने अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
I proud to be rhatti hospital in sujangarh i hope his was success in future as a good care hospital