
वार्ड नं. 6 में नगरपरिषद द्वारा आयोजित भामाशाह योजना शिविर में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए आयुक्त बी.एल. सोनी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का जनता अधिक से अधिक लाभ लें तथा कर्मचारी योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पंहूचाने के भरसक प्रयास करें।
सोनी ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक कागज व्यक्ति अपने साथ शिविर स्थल पर लेकर आयें, ताकि उसे परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और उसका काम शीघ्रातिशीघ्र हो सके। सोनी ने बताया कि यह शिविर यहां पर तीन दिन तक रहेगा तथा इसके बाद वार्ड नं. 10 का शिविर 30, 31 अक्टूबर व एक नवम्बर को यादव गार्डन लाडनूं रोड़ पर रखा जायेगा। शिविर में सोमवार को 35 आधार कार्ड, 18 भामाशाह कार्ड बनाये गये तथा 18 बैंक खाते खोले गये। शिविर में पटवारी बलबीरसिंह, नगरपरिषद के जेईएन हंसराज, सी.ओ. तिलोकचन्द, एलडीसी पवन कुमार सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जनता का सहयोग कर रहे हैं।