गोपाष्टमी की पूर्व संध्या पर सूर्य भगवान मन्दिर के सामने गली में स्थित संत मूलनाथ जी महाराज की बगीची शिव आश्रम में आयोजित भजन संध्या में शेखावाटी के प्रसिद्ध संत विकासनाथ जी महाराज ने भजनों की सुर सरिता बहाई। सरदारशहर के बालकनाथ जी महाराज के सानिध्य में आयोजित भजन संध्या में फतेहपुर के अमृतनाथ जी आश्रम के संत विकासनाथ जी महाराज व लक्ष्मणगढ़ के स्मृतिनाथ जी महाराज ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज करते हुए दी ज्यो रे मोहे ज्ञान कलकते वाली……, बंदे सतगुरू-सतगुरू बोल……, गुरू गोविन्द गुरू मेरी……, आप न आव सांवरो पतियां ने भेज…… आदि अनेक सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में बाबोजी की ढ़ाणी के संत काशीनाथ जी, दूधवाखारा के संत शीतलनाथ जी, चुवास के संत शिवनाथ जी व लादूनाथ जी सहित नाथ सम्प्रदाय के अनेक संत उपस्थित थे। संत मूलनाथ जी के सानिध्य में भक्तगण व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे।