बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने मध्यप्रदेश को हराया

Basket ball Competition

स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में चल रही 11वी अर्न्तमहाविद्यालय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में चल रही प्रतियोगिता का पवन सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्या डा मधुमंजरी दुबे की अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पवन सोनी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाडियों को सदैव अपने खेल के प्रति सजग रहकर खेलना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रचार्या मधु मजरी दुबे ने खिलाडियों को अनुशासन में रह कर खेलों के माध्यम से देश और प्रदेश का गौरव बढाने की प्ररेणा देते हुए कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है इसलिये हार से निराश नही होना चाहिए क्योकि हार के बाद एक जीत होती है।

दूबे ने खेल को खेल की भावना से खेल कर खेलों में अपनी पहचान बनाते हुए अपना और परिवार तथा समाज व देश का गौरव बढाने की प्ररेणा दी। आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में डी.पी.ई. वीणा सोढ़ी ने दो दिवसीय खेल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नेमीचंद शर्मा ने खिलाडियों को नियमों व निर्देशानुसार खेल में भाग लेने के लिए सभी की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अन्त में प्रेम नेहरा ने आगुन्तक अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले आयोजित प्रतियोगिता में फाईनल मुकाबला एस ए बी श्री गंगानगर ने व्यापार मंडल हनुमानगढ को परास्त कर खिताबी मुकाबला जीता।

इसी प्रकार स्थानीय रामगोपाल गाडोदिया उ मा आर्दश विद्या मंदिर में 27वी राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल की प्रतियोगिता का उदघाटन ब्लाक शिक्षा अधिकारी सूरजाराम डाबरिया ने किया। आयोजित प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए प्राचार्य जितेन्द्रसिंह भदौरिया ने बताया कि पुरे देश से 15 टीमें भाग ले रही हैं जिनमेें 155 छात्राएं है इनके साथ देश भर से आये निणर्यक मंडल के 6 सदस्यों एवं 25 दल प्रभारी भी प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में सहयोग कर रहे है। उदघाटन मैच राजस्थान व मध्यप्रदेश के मध्य हुआ जिसमें राजस्थान ने बाजी मारी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here