श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज द्वारा आचार्य तुलसी के जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम के अंतिम दिन समाज मंत्री विजयसिंह बोरड़ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि ओम सारस्वत व बाबूलाल तेजस्वी थे। महिला मण्डल के मंगलाचरण से शुरू हुए कार्यक्रम में आचार्य तुलसी के अवदानों पर परिसंवाद समस्या देश की समाधान पर कन्या मण्डल ने प्रस्तुति दी। जिसमें स्मृति, प्रियंका, अंजू, डिम्पल, निशा, गुणवती मालू, दर्शना, हर्षा भूतोड़िया, गरिमा चौरड़िया, प्रिया धाड़ेवा, मधुप कोठारी, हर्षा नाहटा, नेहा डूंगरवाल, गरिमा बोकड़िया, ज्योति रामपुरिया, खुशबू बोरड़, श्रद्धा, जयश्री कुण्डलिया ने अलग-अलग भुमिकायें निभाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामेश्वर लाल भाटी ने कहा कि कन्या मण्डल की कन्याओं द्वारा मंचित इस प्रकार के अनेकों अवदान आचार्य तुलसी की देन है। ओम सारस्वत ने बताया कि आचार्य तुलसी का ध्येय मानव का कल्याण का था। विशिष्ट अतिथि बाबुलाल तेजस्वी ने आचार्य तुलसी को मानवता के मसीहा बताया। कार्यक्रम में ओम तुनवाल, घनश्याम कच्छावा ने भी विचार व्यक्त किये। साध्वी सहज प्रभा ने विचार व्यक्त कर गुरूदेव आचार्य तुलसी के सर्दभ में प्रकाश डाला। इस मौके पर तिलोक चंद कोचर, मदनलाल चौरडिया, देवेन्द्र कुण्डलिया, धर्मचंद बोथरा महिला मण्डल की संरक्षिका धन्नी देवी लोढा, बसन्त बोरड़ ने अतिथियों का स्वागत किया।