चिकित्सा शिविर में 260 रोगियों को परामर्श

Youngs Club

यंग्स क्लब एवं एस.एच.एम. चौरडिय़ा चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में सुखलाल मूलचन्द चौरडिय़ा की पुण्य स्मृति में मांगीलाल धर्मेन्द्र चौरडिय़ा के सौजन्य से आयोजित नि:शुल्क चर्म व यौन रोग तथा दंत रोग चिकित्सा शिविर में 260 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया।

शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि शिविर में चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस.आर. शुक्ला द्वारा 237 तथा दंत रोग विशेषज्ञ डा. एस.के. सोनी द्वारा 23 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया। शिविर को सफल बनाने में हाजी मोहम्मद, विमल भूतोडिय़ा, महावीर मीरणका, मूलचन्द तिवाड़ी, रामचन्द्र टेलर, कन्हैयालाल दर्जी, दीपक भोजक, अंकित चोटिया ने सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here