राजकीय महाविद्यालय में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित 11 वीं अन्र्तमहाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज 30 सितम्बर मंगलवार को शुरू होगी।
विधायक खेमाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य हीरालाल गोदारा की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा। आयोजन सचिव ने बताया कि 30 सितम्बर से एक अक्टूबर तक चलने वाली इस अन्र्तमहाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 14 टीमों के भाग लेने की सम्भावना है। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय द्वारा पी.आर. फगेडिय़ा अध्यक्ष व सीताराम गोदारा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।