ग्राम ठरडा में बाबा रामदेव मदिंर में दर्षनो के लिए लगी लबीं कतार

Baba Ramdev temple

लोकदेवता बाबा राम सा पीर के मदिंर में भक्तो को जनसैलाब उमडा। सुजानगढ कस्बे से तीन किलो मीटर दुर ग्राम ठरडा में स्थित साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतिक बाबा रामदेव मदिर में भादवा ाश्दी दसमी पर आयोजित वार्शिक मेले में गुरूवार को सुबह से श्रद्धालुओ की लम्बी कतार लग गई ओर बाबा रामदेव के धोक लगा कर सुख समृद्धि की मन्नते मांगी । मदिर कमेटी के द्वारा बाबा रामदेव के भक्तो के लिए जगह जगह पानी पानी एवं बिस्कुट चाय नाष्ते की नि:षुल्क व्यवस्था की ।

मदिर कमेटी के सदस्य ताराचंद स्वामी ने बताया कि बुधवार रात्री से लेकर गुरूवार षाम तक करीबन एक लाख श्रद्धालुओ ने बाबा राम सा के दर्षन किये हैं । जयकारे ओर डीजे साउड के साथ नाचे गाते भक्तो का पैदल यात्रियो का जत्था मदिर पहुचने का सिलसीला जारी है । धर घर में बाबा रामदेव की पूजा अर्चना की गई । महिलाए पुरूशो बच्चो ने मदिर में बाबा के दरबार में माथ टेका कर सुख समृद्धि की कामना की । मेले आने वाले भक्तो के लिए ताराचंद स्वामी महावीर बगडिया ,पुसादास स्वामी सुभाश बगडिया ,मनोज मोदी ,पवन भरतीया ,धन्नाराम मेघवाल ,ने व्यवस्थाओ को अन्जाम देकर सहयोग किया ।

रात्री को राजकुमार एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुति देकर भक्तो को आनंदमय कर दिया । मेले में एक महिला व पर्षाद बंसी गुर्जर के भतीजे मानसिंह के गले सोने का लोकेट छीने की घटना के समाचार मिले हैं। वही थानाधिकारी भूराराम खिलेरी ने मेले का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया । पुलिस के माकूल प्रबन्ध किये गए । ठरडा रोड पर जगह जगह नि:षुल्क व्यवस्था स्वय सेवी सस्थाओ के पदाधिकारियो के द्वारा की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here