चोरियों से आक्रोशित लोगों ने सौंपा पुलिस महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन

theft

नगर में लगातार बढती चोरियो को लेकर सोमवार को लोगो का गुस्सा भडका ओर आक्रोशित लोगो ने पुलिस की विफलता के विरोध में पुलिस महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपा । शुक्रवार रात्री को एक साथ चार मंदिरो में चाोरी के विरोध में दो अलग ज्ञापन देकर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगा कर चोरियो का खुलासा करने की मांग करते हुए चोरो को गिरफ्तार करने की मांग की है। पार्षद प्रदीप टाक ने बताया कि चोरों के हौंसले इतने बुलन्द है कि पुलिस की गश्त के बावजूद भी चोर चार मंदिरो को निशान बना कर करीबन 35 चांदी के छत्र चोरी कर ले गए ओर घटना को चार दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस चोरी का पता लगाने में असफल रही है ।

ज्ञापन में भवानीसिंह, ओमप्रकाश, गौतम टाक, किसन पारीक, बालूराम, संदीप सैनी,अर्पित बागरेचा, मनोज बाफना, सन्तोष नाई, हेमराज माली, कृपाशंकर, गौरीशंकर, ताराचंद, रामाकिशन, नोरतन नाई, पवनराज नाहटा सहित अनेक हस्तक्षार है। इसी प्रकार स्थानीय वार्ड पार्षद अमित मारोठिया सहित मौहल्ले वासियो का हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को देकर चार मंदिरो में हुई चोरियो का पर्दाफाश करने की मांग करते हुए चोरो को गिरफ्तार करवाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि सुजानगढ कस्बे के माली समाज के बालाजी मंदिर का ,लुहारा गाडा ,भैरूजी मंदिर ,बागरेचा बास बालाजी मंदिर व रामदेव मंदिर में अज्ञात चोरो ने सेंध मार कर चांदी के छत्र और चांदी के बर्तन चोरी कर ले गये। ज्ञापन में पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि पुलिस का व्यवहार सन्तोषजनक नही है। पुलिस उक्त प्रकरण में एफ आर लगाने की फिराक में है। ज्ञापन मे बताया कि तीन दिन में चोरी का खुलासा करने के सम्बन्ध में सही जानकारी उपलब्ध नही करवाने पर समाज एवं मंदिर से जुडे लोगो को बाजार बंद करवाकर विरोध प्रर्दशन करना पडेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here