शिक्षक दीवस पर प्रधानमत्रीं का भाशण सुनते स्कुली छात्र

teachers day

कही टीवी पर कही बडे पर्दे कही लेपटोप प्रधानमंत्री का उदबोधन बच्चो ने सुना । यह नजारा षिक्षक दिवस पर गैर सरकारी व सरकारी षिक्षण सस्थाओ में देखने को मिला । षिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिधा प्रसारण का आयोजन किया गया । स्थानीय पी सी बी उमा विद्यालय में बच्चो बच्चियो ने सुना ।

भीवसरिया बालिका उमा विद्यालय में सु श्री रिकु सोनी व कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका सन्तरा चौधरी रषीद अहमद,श्री मति सन्तोश वीर श्रीमति कान्ता गोदारा गणपत श्रीमति नमिता औझा श्रीमति सुमि़त्रा श्रीमति सुधा श्रीमति मिनाक्षी ने सहयोग कर 168 छा़़त्राओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाशण सुना । इसी प्रकार सोनादेवी सेठिया कन्या महा विद्यालयमें षिक्षक दिवसव हशेाल्लास पूर्वक मनाया । इस अवसर पर महाविद्यालय की निर्देषक श्री मति सनेश व्यास ,प्राचार्या मधु मंजरी दुबे ,सचिव एन के जैन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया । इस अवसर पर छा़ाओ ने अनेक प्रकार कार्यक्रम प्रस्तुत किये । प्रगति व हर्श ने पंजाबी डांस काजल व रजनी ने माइकल जैक्सन स्टाईल डास दीक्षा एड ग्रुप्र तथा तारा एंड ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुत किये ।

वंदना हर्शा रूकसाना ने भ्री कार्यक्रम प्रस्तुत किये । राजकीय उ प्राथमिक विद्यालय नं 10 में षिक्षक दिवस मनाया गया । छा़त्र छात्राओ ,द्वारा मॉ सरस्वती की वंदना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । प्रधानमं़त्री नरेन्द्र मोदी का भाशण बच्चो ने सुना । इसी श्रृखला में सालासर रोड सिथत बालाजी पब्लिक स्कूल में षिक्षक दिवस मनाया । इस मौके पर स्कूल के बच्चो ने काव्य पाठ सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । स्कूल के उप प्रायार्चा एस ढिललो ,षिक्षिका अनामिका ,सुनिता षिक्षक अत्तुल ने षिक्षक दिवस पर प्रकाष डाला। श्री गोपाल कृश्ण षास्त्री माध्यमिक आदर्ष विद्या मदिर में धुम धाम से मनाया षिखक दिवस । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगेज सिंह ,सांवरमल भोजक के सान्निध्य में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए । इस मौके पर 478 भैया बहिनो ने प्रधानमंत्री का भाशणा सुना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here