ज्ञानीराम हरकचन्द सरावगी राजकीय महाविद्यालय में आवश्यक संसाधनों को विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को पांच करोड़ रूपये के प्रस्ताव भेजे जायेंगे। प्राचार्य हीरालाल गोदारा ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों की अनवरत बढऩे वाली संख्या के अनुपात में संसाधनों को विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को पांच करोड़ रूपये के प्रस्ताव भेजे गये हैं।
गोदारा ने बताया कि महाविद्यालय की शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक सभागार, एक सेमीनार हॉल, दस कमरे, एक प्रयोगशाला, बास्केटवॉल कोर्ट तथा हॉकी, फुटबॉल के मैदान के साथ सिक्स लेन एथेलेटिक ट्रैक के निर्माण का प्रस्ताव भेजा जायेगा। गोदारा ने बताया कि पुस्तकालय एवं विभिन्न विभागों के लिए पुस्तकें, जर्नल्स एवं सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के विस्तृत प्रस्ताव डा. अशोक शर्मा के संयोजन में तैयार करवाकर भिजवाये जा रहे हैं।
प्राचार्य ने बताया कि संसाधन विकसित नहीं होने के कारण सभी तरह की गतिविधियों के आयोजन एवं संचालन में आने वाली कठिनाईयों एवं अभावों को दूर करने के लिए यु.जी.सी. समिति के प्राध्यापकों द्वारा ये प्रस्ताव तैयार किये गये हैं। जिन्हे यु.जी.सी. की अजमेर में होने वाली बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा।