शुक्रवार रात्री को चोरों ने कस्बे के प्रतिष्ठित चार मंदिरो के ताले तोड़कर चांदी के छत्र चोरी कर ले गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार काठोरी रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर में शुक्रवार की रात्री को अज्ञात चोरो ने मंदिर के मुख्य द्वार के ताले तोड कर मंदिर में प्रवेश कर रामदेव बाबा पर चढ़ाये गए 16 चांदी के छत्र एवं चांदी की पगल्या चोरी कर ले गए। मंदिर के पुजारी का पुत्र पप्पु शनिवार को पूजा अर्चना करने मंदिर पंहूचा तो मंंंदिर के ताले टुटे मिले और मन्दिर में चढाये गए चांदी के छत्र गायब मिले। पप्पु ने शनिवार को ईश्वरदास को फोन पर चोरी होने की जानकारी दी।
ईश्वरदास ने जेपी को फोन कर पुलिस को इतला दी। इसी प्रकार लुहारा गाडा के पास स्थित भैरूंजी मंदिर के पुजारी ने बताया कि शनिवार को सुबह आरती करने में पंहूचा तो मंदिर के दरवाजे के ताले टुटे मिले ओर मंदिर में चढाये गए तीन चांदी के छत्र चोरी हो गए। पुजारी ने बताया कि देवेन्द्र कुंडलिया को सूचना दी है। इसी रोड पर स्थित बालाजी मंदिर में ताले टुटे। विद्याप्रकाश बागरेचा ने बताया कि मंदिर के पुजारी हसंराज शर्मा ने सूचना दी वह सुबह मंदिर पहुचा तो मंदिर के मुख्यद्वार के ताले टुटे मिले ओर तीन चांदी के छत्र गायब मिले।
वार्ड नं 5 के अमित मारोठिया ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी कि बालाजी मंदिर के ताले तोड कर अज्ञात चोर चढाये गए चांदी के छत्र व चांदी के बर्तन चोरी कर ले गए और दानपात्र का ताला तोड कर नगदी चुरा ले गये । पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात की घटना की रिपोर्ट पार्षद अमित मारोठिया ने दर्ज करवाई है। पुलिस ने घटना स्थल का दौरा कर निरीक्षण किया।