बरसात से खिले किसानों के चेहरे

sujangarh rain

बुधवार सुबह शुरू हुई बरसात से किसानों के चेहरे खिले हैं, वहीं कस्बे के नीचले ईलाकों में पानी भरने से आवगमन प्रभावित हो गया। बारिश के कारण रास्ते बाधित होने के कारण लोगों को दूरस्थ रास्तों का इस्तेमाल अपने गंतव्य तक पंहूचने में करना पड़ा। बुधवार सुबह सात बजे शुरू हुई बरसात से कस्बे के गांधी चौक, नलिया बास, होली धोरा, हरिजन बस्ती सहित नीचले मौहल्लों में पानी भर गया।

जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह बरसात होने के कारण कस्बे के बाजार भी देर से खुले और उनमें ग्राहकों का आवागमन भी दोपहर बाद शुरू हुआ। बरसात होने से खेतों में खड़ी फसलों को जीवनदान मिला है तथा किसान अच्छी फसल की सम्भावना जता रहे हैं। सुबह-सुबह बरसात होने एवं दोपहर तक बंूदाबांदी होने से खुशनुमा हुए मौसम का मजा लोगों ने गर्मागरम चाय, कचौरी-पकौडिय़ों तथा घरों में गरम हलवे के साथ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here