जनदबाव में दर्ज किया कांस्टेबल के खिलाफ मामला

sujangarh-police

चौपडा धर्मशाला के मैनेजर पर प्राणाघातक हमला करने के आरोपी कास्टेबल को गिरफ्तार करने की मांग को बुधवार को लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। महावीर पोसवाल के नेतृत्व में मंगलवार रात्री को पुलिस थाने में एकत्रित हो गए ओर लोगो के बढ़ते आक्रोश का देखते हुए करीबन 11 बजे कांस्टेबल महावीर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पीडित के पुत्र रामनिवास पारीक के साथ चालीस पचास लोगों ने थाने के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हमलावर को गिरफ्तार करने की मांग की।

इस मौके पर मनोज पारीक, गणेश प्रजापत, हरीश जोशी, जगदीश मिस्त्री, नरेन्द्र काछवाल, रामवतार मंत्री, श्रवण पारीक, नवरतन पारीक, मुकेश खटीक सहित अनेक लोग उपस्थित थे। चौपड़ा धर्मशाला के मैनेजर रामानंद पुत्र जीवणराम पारीक निवासी नयाबास ने बताया कि मंगलवार शाम मेें धर्मशाला में काम कर रहा था कि यातायात पुलिस में कार्यरत पुलिस कास्टेबल महावीर सिंह ने धर्मशाला में ठहराव कर रहे यात्रियो के साथ बदसुलकी तथा अभद्र व्यवहार किया और फिर मेरे साथ गाली गलौच की फिर भी मै चुप रहा। जब मै जाने लगा तो मेरे पर धारदार हथियार चाकू से अचानक हमला कर दिया। जिससे मै लहुलुहान हो गया और लोगों ने मुझे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस थाने थनाधिकारी बी आर खिलेरी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here