11 जनों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज

sitaram sujangarh

बीती रात पंचायत समिति के पास हुई गोलीबारी घायल सीताराम चौधरी के भाई ने 11 जनों के खिलाफ अपने भाई पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हनुमानमल पुत्र पांचूराम जाट निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई सीताराम भौजलाई चौराहे से घर आ रहा था। पंचायत समिति से पहले दुकानों के पास पंहूचने पर बिना नम्बरों एक स्कार्पियो, एक बोलेरो व एक एक्युवी गाडिय़ों में सवार लोगों ने सीताराम की गाड़ी रूकवाने की कोशिश की।

तब मेरे भाई ने गाड़ी साईड से निकालकर दुकानों के पास ले गया। तब गाड़ी में सवार लोगों ने जान से मारने की नियत से मेरे भाई पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। सीताराम को मरा समझ कर भाग गये। रिपोर्ट में हनुमानमल ने बताया कि जब मैं सीताराम से मिलने गया तो उसने बताया कि मेरे पर आनन्दपाल गैंग के आनन्दपाल के ईशारे पर दामोदरसिंह (सांवराद), प्रतापसिंह (पाण्डूराई), अजीतसिंह (पावटा), रणजीतसिंह वकील (डीडवाना), परवेज खां (डीडवाना), मोंटीसिंह, भवानीसिंह (आसोटा), इमरान पुत्र अजीज खां सुजानगढ़, निर्मल भरतिया सुजानगढ़, विक्रम माण्डिया सुजानगढ़, के.डी. चारण हाल लाडनूं व 4-5 अन्य लोगों ने मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इससे पूर्व सोमवार सुबह चूरू से आई एफ.एस.एल. टीम ने अलका के नेतृत्व में घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्रसिंह हिंगोनिया ने बताया कि सीताराम चौधरी के हमलावरों की तलाश में 6 टीमें गठित की गईहै। जो नागौर, बीकानेर, जोधपुर सहित विभिन्न स्थानों पर भिजवाई गई है। हमलावरों को शीघ्र ही पकडऩे के प्रयास किये जा रहे हैं। फायरिग की घटना को देखते एहतियात के तौर पर कस्बे में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया। छापर, सालासर, सांडवा पुलिस का अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया था। घटना को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चा जोरों पर है। थानाधिकारी बी. आर. खिलेरी ने बताया कि सीताराम पर हुए जानलेवा हमले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here