
स्थानीय पुलिस थाने में परस्पर मारपीट के मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार जुगलकिशोर पुत्र राधाकिशन पारीक निवासी वार्ड नं. 4 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि गोपीराम उर्फ गोपाल जाट पिछले एक माह से उसके घर के आगे बैठकर शराब पीता है। 31 अगस्त की रात्री को जब उसे शराब पीने से मना किया तो उसने शराब फेंक दी तथा समझाने पर चला गया।
एक-डेढ़ घंटे बाद वह अपने पुत्र गिरधारीलाल व पांच-छ: अन्य जनों के साथ आया। गिरधारीलाल ने चाकू से वार किया तथा एक अन्य ने सरिये से वार किया। इसी प्रकार गोपीराम उर्फ गोपाल पुत्र इन्द्रचन्द जाट निवासी वार्ड नं. 4 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि वह नरेश नाई की दुकान के आगे शराब पीये हुए बैठा था। तभी जुगलकिशोर वहां आया और उसने सरिये से वार किया। पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।