सीताराम चौधरी पर फायरिंग का मामले में एक गिरफ्तार

Sitaram Choudhary

रविवार शाम को पचांयत समिति के पास प्रोपर्टी डीलर सीताराम चौधरी पर हुई फायरिंग के मामले में स्थानीय पुलिस ने मगंलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी बीआर खिलेरी ने बताया कि लाडंनू निवासी केडी चारण उर्फ कैलाशदान चारण पुत्र सवाईदान चारण को सीताराम पर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की रविवार शाम क ो सीताराम अपनी निजी गाडी से भोजलाई चौराहे से घर जा रहा था कि तीन गाडीयो में सवार होकर आये 10-15 व्यक्तियो ने अधांधुंध फायरिंग कर उसे घायल कर दिया।

खिलेरी ने बताया कि सीताराम के बढे भाई हनुमान चौधरी ने रिर्पोट में बताया कि मेरा भाई सीताराम भौजलाई चौराहे से आ रहा था की तीन गाडीयो में सवार होकर आये लोगो ने सीताराम को मारने की नीयत से फायरिंग से जानलेवा हमला किया। रिर्पोट में यह भी आरोप लगाया है की आन्नदपाल के ईशारे पर सीताराम पर जानलेवा हमला किया गया है। जिसमें 11 व्यक्तियो के नामजद आरोप है,तथा 4-5 अन्य लोग शामिल होने की रिर्पोट दी है। पुलिस ने बताया की इस मामले में नामजद आरोपी केडी चारण को सुजानगढ कस्बे से गिरफ्तार किया है। मगंलवार को पुलिस आरोपियो की तलाश में कई स्थानो पर दी दबिश,अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए कर रही है पुलिस प्रयास।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here