रविवार शाम को अज्ञात हमलावरो ने सीताराम चौधरी पर अन्धाधुंध फायरिग

Sitaram Choudhary1

स्थानीय पंचायत समिति के पास रविवार शाम को अज्ञात हमलावरो ने सीताराम चौधरी पर अन्धाधुंध फायरिग कर घायल कर दिया और हमलावर फरार हो गए । अचानक हुई गोरी बारी से शहर में सनसनी फैल गई । बताया जाता है कि हमलावर स्कारिपोयो गांडी में सवार होकर आए सीताराम चोधरी पर पच्चीस तीस राऊड गोलिया चलाई गई । सीताराम की गांडी के गोलिया आरपार हो गई गांडी के एक पेड के पास रोक अपना बचाव किया टी वी एस मोटर साईकिल शो रूम के शटर के गालिया भी आर पार होगई । घटना के पास एक दुकानदार मनूखा पुत्र भंवरू खां के शरीर पर छरे के चार पांच जगह मामूली चोटे आई है ।

Sitaram Choudhary2

मुन्नखां ने बताया कि वह तेज अवाज सुन कर दुकान से बाहर निकला तो गालिया चल रही थी ओर मै वापिस दुकान में घुस गया । बताया जाता है कि आपसी रंजीश के चलते हमला हुआ है । चर्चा है कि हमलावर स्कारिर्पयो ने सवार होकर आये सीताराम चौधरी प्रोपटी पर हमला बोल दिया । सीताराम प्रोपटी व्यवसाय है ओर वह अपनी गांडी से आ रहा था कि अचानक अज्ञात हमलावरो ने फायरिग कर हमला बोल दिया । पैट्रोल पम्प से पहले पंचायत समिति के पास टीवीएस शोरूम के पास अज्ञात हमलावरो ने फायरिग करने पर सैकडो लोग एकत्रित होगए ओर वहा लोगो ने सीताराम को सरकारी अस्पताल ले जाया गया ओर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर जयपुर रैफर कर दिया । घटना की जानकारी मिलते ही डीवाई एस हेमाराम चौधरी ,थाना प्रभारी बी आर खिलेरी घटना स्थल पहुच कर चारो ओर नाकाबदी कर दी । समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में किसी प्रकार की एफ आई आर दर्ज नही हुई । पुलिस हमलावरो की तलाश शुरू की है ।

Sitaram Choudhary

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here