रैली निकालकर दिया स्वच्छता का सन्देश

Sanitation Campaign

श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज एवं बालाजी पब्लिक स्कूल, बालाजी प्राइवेट आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति परिसर से स्वच्छता अभियान के तहत जन चेतना रैली निकाली गई। रैली को उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पीएमओ डा. जे.के. सकरवाल एवं विकास अधिकारी सी.आर. मीणा एवं बालाजी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर पी.आर. चन्देलिया भी उपस्थित थे।

श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज एवं बालाजी पब्लिक स्कूल, बालाजी प्राइवेट आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने ”क्लीन इण्डिया, ग्रीन इण्डिया, मेक टू इण्डिया, जन-जन को जगाना है स्वच्छ भारत बनाना है आदि नारों को लगाते शहर के प्रमुख मार्गोँ से जागरूकता रैली निकालकर आम जन को स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रत्येक नागरिक से स्वच्छता अभियान से जुडऩे का आह्वान किया गया। बालाजी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर पी.आर. चन्देलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपना सुधार दुनिया का सबसे बड़ा सुधार होने का सन्देश की चिन्गारी जन-जन में जगाने के लिए संस्था कृत संकल्पित है। उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने छात्र-छात्राओं सहित उपस्थितजनों को स्चछता की अलख जगाने की शपथ दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here