सुअरों को नियन्त्रण में करने की मांग

Pigs

शहर की आबादी के नजदीक के खेतों के किसानों एवं महिलाओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सुअरों से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में पीडि़तों ने लिखा है कि सुअर खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पंहूचा रहे हैं तथा बच्चों को भी घायल कर रहे हैं।

ज्ञापन में सुअरों को नियन्त्रण में करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में मुस्तफा राईन, सुमन देवी, लक्ष्मी, मंजूदेवी, द्रोपती, भंवरा, नानूराम, सम्पतदेवी, श्रीराम, रामगोपाल, निर्मल शर्मा, पार्षद बीरबल प्रजापत, सांवरमल सहित अनेक महिला एवं पुरूष शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here