नव रात्रा के उपलक्ष्य पर शहर में अनेक धार्मिक अनुष्ठान एवं जागरण भजनो कार्यक्रम आयोजित किये जारहे है । गुरूवार की रात्रि को शहर के सबसे प्रचीन मंदिर जय कालीमाता मंदिर में भव्य जागरण व संजीव झाकिया को देखने भक्तो का जन सैलाब उमडा । आयोजित जय काली माता मंदिर सेवा समिति के तत्ववाधान में शताब्दी महोत्सव के तहत गुरूवार को आयोजित विशाल भजन संध्या में कानपुरी महाराज ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया ।
कानपुरी महाराज ने मां दुर्गा के भजनो की प्रस्तुती दी । सीकर के अजितपुरा के भजन गायक कलाकार रामस्वरूप ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओ को भव विभोर कर दिया । सालासर के मनोहर पुजारी ,आस्था म्युजिक के कलाकार योगेश चतुवैदी ,नवरत्न पारीक ने भजनो की शानदार प्रस्तुती दी । दिल्ली के मनोज रिया एण्ड पार्टी के द्वारा रामदरबार, गंगा अवतार, नव दुर्गा का रूप, शिव तांडव नृत्य, अम्बी नृत्य, शेरांवाली का भक्त की संजीव प्रस्तुती देकर श्रद्धालुओ को भाव विभोर कर दिया। इससे पूर्व में बालचंद जोशी, चांदमल प्रजापत, मनोहर बागडा, बालचंद तुनवाल, महावीर बागडा, ताराचंद जागीड, सुभाष जोशी, चम्पालाल, मनीष तुनवाल ने काली माता का स्मृति चिन्ह भेंट कर कलाकारों का स्वागत किया।