सूर्य प्रकाश व आशा का नेशनल टूर्नामेन्ट में चयन

National tournament

नया बास स्थित दयानन्द विद्या विहार एवं गुड शेपर्ड कॉन्वेन्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने 5वीं आई.एम.ए.एस. राज्य स्तरीय कराटे टूर्नामेन्ट में भाग लिया। जिसमें ब्लू बेल्ट में मिताली चाण्डक व औरेंज बेल्ट में दिशांक मितल ने कांस्य पदक व यलो बेल्ट में सूर्य प्रकाश स्वामी व आशा प्रजापत ने स्वर्ण पदक व यलो बेल्ट में विवेक भाटी व हर्षराज ने रजत पदक प्राप्त किये। कोच विकास चौहान ने बताया कि सूर्य प्रकाश व आशा का नेशनल टूर्नामेन्ट में चयन हुआ है व इनहे छात्रवृति मिलेगी। संस्था प्रधान मनोज मित्तल व सुनिता अग्रवाल ने विद्यार्थियों ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here