
नया बास स्थित दयानन्द विद्या विहार एवं गुड शेपर्ड कॉन्वेन्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने 5वीं आई.एम.ए.एस. राज्य स्तरीय कराटे टूर्नामेन्ट में भाग लिया। जिसमें ब्लू बेल्ट में मिताली चाण्डक व औरेंज बेल्ट में दिशांक मितल ने कांस्य पदक व यलो बेल्ट में सूर्य प्रकाश स्वामी व आशा प्रजापत ने स्वर्ण पदक व यलो बेल्ट में विवेक भाटी व हर्षराज ने रजत पदक प्राप्त किये। कोच विकास चौहान ने बताया कि सूर्य प्रकाश व आशा का नेशनल टूर्नामेन्ट में चयन हुआ है व इनहे छात्रवृति मिलेगी। संस्था प्रधान मनोज मित्तल व सुनिता अग्रवाल ने विद्यार्थियों ने बधाई दी।