
गायों की सहायतार्थ सांवरिया म्यूजिक द्वारा बनाये गये म्यूजिक एलबम ”गायों की पुकार” का विमोचन आज मंगलवार को स्टेशन रोड़ स्थित जाटों के नोहरे में होगा। एलबम विमोचन समारोह मुख्य अतिथि श्रीनाथ जी महाराज भावनदेसर होंगे, जबकि विमोचनकर्ता गुलर धाम पीठाधीश्वर बजरंगपुरी जी महाराज होंगे तथा विशिष्ट वक्तव्य बीदासर के घनश्याम शर्मा देंगे। उक्त जानकारी सांवरिया म्यूजिक के सांवरिया बालम ने दी।