भोजलाई चौहारे पर स्थित एक मिठाई की दुकान पर मिठाई के नमूने लिए

Medical and Health Department

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चूरू के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सोमवार को भोजलाई चौहारे पर स्थित एक मिठाई की दुकान पर मिठाई के नमूने लिए गये। खाद्य निरीक्षण अधिकारी मदन लाल बाजिया के नेतृत्व में नागरमल ढ़ाका, नोलाराम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को भोजलाई चौराहे पर स्थित जय लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार पर अचानक पंहूच कर मिठाई के सैम्पल लिए । मदन लाल बाजिया ने बताया कि मिठाई की दुकान पर वनस्पति घी के लडडू के नमूने लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here