
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चूरू के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सोमवार को भोजलाई चौहारे पर स्थित एक मिठाई की दुकान पर मिठाई के नमूने लिए गये। खाद्य निरीक्षण अधिकारी मदन लाल बाजिया के नेतृत्व में नागरमल ढ़ाका, नोलाराम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को भोजलाई चौराहे पर स्थित जय लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार पर अचानक पंहूच कर मिठाई के सैम्पल लिए । मदन लाल बाजिया ने बताया कि मिठाई की दुकान पर वनस्पति घी के लडडू के नमूने लिए है।