कामख्या एक्सप्रेस के सुजानगढ़ पंहूचने पर चालक दल का स्वागत

Kamakhya Express

कामख्या -भगत की कोठी (जोधपुर) एक्सप्रेस सवारी गाड़ी के रविवार रात साढ़े दस बजे सुजानगढ़ पंहूचने पर सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के गोपाल सोनी, भंवरलाल गिलाण, किराना मर्चेन्ट एसोशियसन के अध्यक्ष पवन महेश्वरी, पवन दादलिका, नन्दलाल घासोलिया, रामलखन तुनवाल, वरूण लड़ा, मुकेश मुण्ड, सत्यनारायण ने गाड़ी के चालक दल का माला पहनाकर स्वागत करने के बाद मुंह मीठा करवाया।

गाड़ी के टी.टी. सी.पी. सिंह व पूराराम ने बताया कि गाड़ी में 17 कोच हैं, जिनमें से 8 स्लीपर, 1.2 टायर एसी कोच, 3 टायर एसी कोच व 6 जनरल कोच हैं। स्टेशन मास्टर बी.एल. शर्मा ने बताया कि कामख्या एक्सप्रेस का सुजानगढ़ पंहूचने का समय रविवार शाम पांच बजे था, जो अपने निर्धारित समय 5 घंटे देरी से रात दस बजे सुजानगढ़ पंहूची। शर्मा ने बताया कि मंगलवार को यह गाड़ी भगत की कोठी (जोधपुर) से कामख्या के लिए रवाना होकर रात्री नौ बजे सुजानगढ़ पंहूचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here