गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

Kalash Yatra

शिव संस्थान ठरड़ा एवंश्रीराम कथा आयोजन सेवा समिति के द्वारा श्राद्धपक्ष में आयोजित श्री रामकथा व नानीबाई रो मायरो के शुभारम्भ से पहले सोमवार को वेंकटेश्वर मन्दिर से कलश यात्रा रवाना हुई। नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया। सजीव झांकियों से सजी कलश यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल एन.के. लोहिया स्टेडियम पंहूची। वेंकटेश्वर मन्दिर से रवाना हुई कलश यात्रा में शामिल 151 महिलायें हरिनाम संकीर्तन करते हुए चल रही थी।

मुख्य यजमान सत्यनारायण अरोड़ा सिर पर श्रीराम कथा धारण किये हुए सपत्निक शोभायात्रा में सबसे आगे चल रहे थे। सबसे आगे चल रही धर्मध्वजा के पीछे चल रही शोभायात्रा में राम दरबार, शिव परिवार, कृष्ण-राधा, हनुमान सहित 6 मनमोहक सजीव झांकिया देखने वालों को आकर्षित कर रही थी। घंटाघर पंहूचने पर महावीर बगडिय़ा, सुभाष बगडिय़ा सहित बगडिय़ा परिवार द्वारा शोभायात्रा में शामिल गणमान्यजनों एवं महिलाओं को शीतल पेय पिलाकर उनका स्वागत किया। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा के रवाना होने से पूर्व वेंकटेश्वर मन्दिर में पुजारी रमेश दाधीच ने कथावाचक मुरलीधर महाराज एवं आयोजकों को पूजा करवाने के पश्चात आरती के दर्शन करवाये।

शोभायात्रा में सिंधी नवयवुक मण्डल के खुशीराम चान्दरा, नरेश जगवानी, शैलेन्द्र भागवानी, रोहित जगवानी, नरेश चान्दरा, रमेश सिंधी, दिलीप, बबलू, जॉनीे आदि ने डांण्डिया नृत्य प्रस्तुत किया। शोभायात्रा में रामकथा आयोजन सेवा समिति के अध्यक्ष माणाक सराफ, पवन मूंदडा, दानमल भोजक, विद्याद्यर पारीक, शंकर सामरिया, भंवरलाल गिलाण, जुगलकिशोर सोमानी, बजरंग सोमानी, ओमप्रकाश तुनवाल, नरेन्द्र भाटी, गणेश मण्डावरिया, किशोर, सुरेश अरोड़ा, विजय मिरणका, प्रहलादनारायण माटोलिया, शेरसिंह धाभाई, कमलकान्त पारीक, मूलचन्द सांखला, राजू बगडिय़ा, बनवारी सोनी, यशोदा माटोलिया, शांतिदेवी नाई सहित अनेक गणमान्यजन शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here