अनन्त चर्तुदशी के अवसर पर श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा जिनेन्द देव की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जिनदेव के सारथी मोहनलाल सड़ूवाला थे। रथ यात्रा जैन मन्दिर से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस जैन मन्दिर पंहूचकर सम्पन्न हो गई। रथ यात्रा में जैन धर्मावलम्बी ने नाचते-गाते हुए भगवान महावीर के जयकारों के साथ कतारबद्ध चल रहे थे। रथ यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शहर में जिस रास्ते से रथ यात्रा गुजरी उसी रास्ते पर श्रद्धालुओं ने जिनेन्द्र भगवान की आरती की।
रथ यात्रा में समाज अध्यक्ष विमल पाटनी, उपाध्यक्ष किशोर पाण्ड्या, रौनक पाण्ड्या, अंकित जैन, अंकित जैन, अमन बगड़ा, मैना देवी पाटनी, प्रेमलता सड़ूवाला, गणपतिदेवी बगड़ा सहित अनेक जैन धर्मवालम्बी शामिल थे। रथ यात्रा के पश्चात मन्दिर में जिन देव का शांति धारा का सौभाग्य नरेन्द्र कुमार प्रदीप जैन को प्राप्त हुआ। उक्त जानकारी देते हुए महावीर पाटनी ने बताया कि पूर्णिमा के दिन क्षमावाणी का कार्यक्रम श्री दिगम्बर जैन नर्सियां जी में धूम धाम के साथ मनाया जायेगा।