जिला शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम शोभासर में जिला स्तरीय हैण्ड बॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। विधायक खेमाराम मेघवाल ने घ्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान नानीदेवी गोदारा ने की।
आयोजित प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन समारोह जिला शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि असगर अली, अतिरिक्त ब्लॉक प्रा शिक्षा अधिकारी सुरजाराम डाबरिया, फूलचंद बिजारिणया ने आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता पर प्रकाश डाला। आयोजित कार्यक्रम जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी नारायण स्वामी, सरपंच लक्ष्मीनारायण मेघवाल, महेन्द्र डूकिया, विजयपाल चाहर, भंवरलाल सामोता, मदनसिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।