राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक अल्ताफ काजी व गुरूदेव गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान करते हुए पंचायत राज मंत्री, शिक्षा मंत्री एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा दिये गये बयान का कड़ा विरोध किया गया। तहसील अध्यक्ष शिवपालसिंह राजियासर ने बताया कि आगामी 10 सितम्बर को सभी तहसील मुख्यालयों पर शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया जायेगा एवं विद्यालयों का एकीकरण व समानीकरण का पुरजोर विरोध व धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में शंकरलाल मेघवाल, मदनलाल मेघवाल, सुल्तानसिंह, रामलाल गुलेरिया, सुधेन्द्र जोशी, शुभकरण देवल, मांगीलाल ईसरावा, सुनील स्वामी, कटारसिंह, देवकरण डूडी, बीरबलसिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।