
स्थानीय मांडेता रोड स्थित कुए में एक अधेड व्यक्ति का शव तैरता मिला । पुलिस सूत्रो के अनुसार मृतक के छोटे भाई मुरारचंद पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी बोबासर ने रिपोर्ट दी कि मेरा बडा भाई किसनलाल जो कि जिला कलेक्टर कार्यालय में सहायक पद पर कार्यरत था मंगलवार को मांडेता रोड स्थित अपने निवास पर खाना खाकर घुमने गया था। काफी समय तक वापिस नही लौटने पर देखा तो वह मांडेता के कुएं में गिरा मिला। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा करवा कर लाश परिजनों को सुपुर्द कर दी । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।