दशलक्षण व्रतधारियों का अभिनन्दन

daslakhshan

पर्यूषण महापर्व के समापन पर श्री दिगम्बर जैन मन्दिर में दशलक्षण व्रतधारियों का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन.के. जैन, विशिष्ट अतिथि किशोर सेठी, स्वागत कर्ता सलोनी बगड़ा थे। व्रतीगण पारसमल बगड़ा, ललितादेवी बगड़ा, प्रीति बगड़ा, करिश्मा सौगानी व तीन व्रतधारी रक्षा सेठी का नवयुवक मण्डल व दिगम्बर जैन महिला मण्डल द्वारा अभिनन्दन किया गया।

जैन समाज अध्यक्ष विमल कुमार पाटनी, मंत्री पारसमल बगड़ा ने विद्वान पं. अभिषेक जैन व सौरभ जैन व पं. अशोक जैन को प्रशस्ति पत्र प्रदान, शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। समस्त दशलक्षण व्रत धारियों को गाजे-बाजे के साथ रथ में बैठाकर घर-घर पंहूचाया गया। इस अवसर पर समस्त जैन समाज ने आपस में एक-दूसरे से क्षमा प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here