दूसरी व तीसरी किश्त का भुगतान करवाने की मांग

CM BPL Housing Plan

सुप्रभात संस्थान के राजूसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर मुख्यमंत्री बी.पी.एल. आवास योजना में बकाया दूसरी व तीसरी किश्त का भुगतान करने की मांग की है। पत्र में भाटी ने लिखा है कि बीपीएल परिवारों को आवासीय ऋण की पहली किश्त अप्रेल में 25 हजार रूपये दी गई, जिससे उन परिवारों ने मकान बनाने का काम शुरू करते हुए नींव से लेकर खिड़की लगाने तक का कार्य नियमानुसार पूरा कर कर लिया।

जिसका नगरपरिषद द्वारा सर्वे भी किया जा चूका है। लेकिन दूसरी किश्त व तीसरी का भुगतान नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है तथा लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन पर वैद्य भंवरलाल शर्मा, गोपाल सोनी, अमराराम चौधरी, इन्द्रसिंह, विवेक भाटी, गीतादेवी, प्रीति शर्मा, इच्छा शर्मा, दीपिका भाटी, जयप्रकाश, प्रकाश भार्गव, सुभाष खुडिया, महेन्द्रसिंह भाटी, जितेन्द्र भार्गव, महेश जोशी सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here