फर्जी टी.सी. से डीलरशीप हासिल करने का आरोप

Chief Minister Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नाम ज्ञापन प्रेषित कर वार्ड नं. 30 की राशन डीलर प्रभातीदेवी पर फर्जी टी.सी. से डीलरशीप हासिल करने का आरोप लगाते हुए उसे स्थाई रूप से हटाने एवं कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि वार्ड नं. 30 की राशन डीलर प्रभाती देवी ने अनपढ़ होने के बावजूद फर्जी टी.सी. बनाकर राशन डीलरशीप प्राप्त कर ली।

जिला रसद अधिकारी द्वारा जांच करवाये जाने पर प्रभातीदेवी की 8 वीं की टी.सी. फर्जी पाई गई तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमरसर तहसील सुजानगढ़ के एस.आर. क्रमांक 418 पर असली टी.सी. प्रभातीदेवी की न होकर अमरसर निवासी कुमारी सरला माचरा पुत्री जोराराम माचरा जाति जाट की टी.सी. बताई गई है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वार्ड नं. 30 के अन्नपूर्णा कार्ड धारकों को गत 13 वर्षोँ से राशन न देकर डीलर प्रभातीदेवी ने राशन की कालाबाजारी कर गरीब जनता को लूटा है तथा तहसील कार्यालय के स्टॉक रजिस्टर, कृषि मण्डी के रिकार्ड सहित किसी भी पंजीका या दस्तावेजों में प्रभातीदेवी के हस्ताक्षर नहीं है।

ज्ञापन में डीलर से 13 वर्षों में अन्नपूर्णा कार्ड धारकों को नहीं दी गई खाद्य सामग्री की रिकवरी करवा कर गरीब उपभोक्ताओं को दिलवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में राशन डीलर प्रभातीदेवी पर फर्जी टी.सी. के आधार पर डीलरशीप लेने पर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज करवाने तथा स्थाई रूप से डीलरशीप समाप्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन पर राकेश कुमार, बालचन्द, नारायण प्रजापत, राजेश कुमार, नानूदेवी, सुशील, जगदीश प्रजापत, अशोक, मुन्नालाल, शंकर, सुभाष रैगर, कपिल, भगोतीदेवी आदि के हस्ताक्षर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here