
स्थानीय पुलिस थाने में रूपयोंं के लेेन-देन के तीन मामले में दर्ज हुए है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रकाशचन्द पुत्र चुन्नीलाल माली निवासी सुजानगढ़ ने जरिये इस्तगासे के रिपोर्ट दी कि विदेश भेजने के लिए उसने जुल्फीकार राव पुत्र उस्मान राव छींपा निवासी सुजानगढ़ को तीन लाख सत्तर हजार रूपये तथा पासपोर्ट दिया था।
लेकिन आरोपी ने ना तो उसे विदेश भेजा और ना ही उसके रूपये और पासपोर्ट लौटाये। इसी प्रकार इकबाल पुत्र लाल मोहम्मद तेली निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि खुर्शीद पुत्र हाजी मुंशी तेली ने व्यापार करने के लिए उससे 90 हजार रूपये यह कहकर लिये थे कि वह तीन महीने बाद एक लाख रूपये लौटा देगा। लेकिन उसने रूपये नहीं लौटाये। इसी प्रकार लियाकत खां पुत्र अलीम खां निवासी होली धोरा सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि लाडनूं निवासी दौलत पुत्र सुल्तान खां कायमखानी ने उससे खान बेचने के नाम पर 16 लाख रूपये ले लिये। लेकिन आरोपी ने ना तो खान का बेचान उसके नाम किया और ना ही उसके रूपये लौटाये। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।