
ड्रीम लाईट सिनमा हॉल के पास सोमवार को भारत गैस सर्विस के द्वारा उपभोक्ता जागृति शिविर आयोजन उपभोक्ताओं को गैस की बचत व सुरक्षा की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार गैस सर्विस के व्यवस्थापक कृष्ण कुमार ने अपभोक्ताओं को गैस की सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि समय समय पर पाईप लाईन एवं चुल्हे की जांच करवानी चाहिए तथा उपयोग करने के बाद गैस के रेग्लुलेटर को तुरन्त बंद करना चाहिए। इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार, हरपाल, देवेन्द्र, सुखेन्द्र सहित अनेक गैस सर्विस कर्मियों ने जानकारी दी ।
ye jankari kya de rahe h ye to sa
man bech rahe h.