डागा मार्ग स्थित रामदेवरा मन्दिर में आयोजित भजन संध्या में भाटी म्यूजिकल पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। म्यूजिकल ग्रुप के राजूसिंह भाटी ने गणेश वंदना, रामायण की चौपाईयां, बाबा की कृपा जिस पर हो जावे, मंगल मूर्ति राम दुलारे, ऊॅं नम: शिवाय:, नीली छत के पीछे बैठा जाने कौन मदारी इसी क्रम में आकाशवाणी जयपुर के कलाकार राजेन्द्र शरणोत चूरू ने खम्मा-खम्मा म्हारा रूणीचे रा श्याम व रामदेव जी की महिमा एवं बाल कलाकार योगेन्द्र कत्थक ने मन घोड़लियो मंगवा दे म्हारी मां, बीरा म्हारा रामदेव, छप्पन भोग तैयार जी आदि अनेक भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुतियां दी।
इससे पूर्व मन्दिर के व्यवस्थापक रतन भारतीय ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर विजयसिंह बोरड़, सत्यनारायण तापडिय़ा, महावीर पारीक, बजरंग सैन, महेश भारतीय, पवन पारीक, गोपाल पारीक, पवन जाखड़, निरंजन स्वामी, मांगीलाल कत्थक, विवेक भाटी, जुगराज दर्जी, हनुमानसिंह गुर्जर, गजानन्द गुर्जर, कपिल पारीक, मनोहर जाखड़, छोटू दरोगा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।